महाराष्ट्र के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की मौजूदा फॉर्म किसी सपने से कम नहीं रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांचवें मुकाबले में चौथा शतक लगाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मंगलवार 14 दिसंबर को उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में अपना चौथा शतक पूरा किया।
310 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने शानदार शुरुआत की और गायकवाड़ और यश नाहर ने 100 रनों की शुरुआती साझेदारी करके मजबूत नींव रखी, लेकिन इसके बाद टीम ने महज 22 रन पर चार विकेट गंवा दिए और टीम एक बार फिर से बैकफुट पर चली गई।
हालांकि, 24 वर्षीय गायकवाड़ दूसरे छोर पर टिके हुए हैं। गायकवाड़ ने 7 चौकों और 4 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया, पांच मैचों में अपना चौथा और इस शतक के साथ टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे किए। गायकवाड़ 150 रन से भी ज्यादा बनाकर नाबाद हैं और अब अपनी टीम की नैय्या पार लगाने की सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर है।