चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। जी हां, इसका मतलब यह है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने उन 11 खिलाड़ियों को चुना है जो कभी ना कभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और वह मिलकर उनके अनुसार सबसे बेहतर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बना सकते हैं।
ये होगा टॉप ऑर्डर: ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों के तौर पर माइकल हसी और फाफ डु प्लेसिस को चुना है। वहीं उनके अनुसार मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे अच्छी पिक होंगे। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ खुद एक सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन उन्होंने खुद का चुनाव टीम में नहीं किया है।
ये होगा मिडिल ऑर्डर: ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पसंदीदा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले अंबाती रायडू को जगह दी है। गायकवाड़ का मानना है कि नंबर पांच पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। वहीं नंबर छह पर रविंद्र जडेजा और नंबर सात पर ड्वेन ब्रावो टीम को मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा गायकवाड़ ने रविचंद्रन अश्विन को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
That's a FLY Lion Up from the Rocket Raja! What's your All time XI?
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 17, 2023
https://t.co/PxLV8iB7Aw#WhistlePodu #Yellove @Ruutu1331 pic.twitter.com/Ey70tUfVJc