भारत के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। गायकवाड़ ने इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए लगातार तीन शतक ठोक दिए हैं। इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में केरल के खिलाफ मुकाबले में गायकवाड़ ने अपना लगातार तीसरा शतक 110 गेंदों में पूरा करके शतक की हैट्रिक पूरी कर ली।
इससे पहले गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी 143 गेंदों पर नाबाद 154 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से आसान जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी में 14 चौके और पांच छक्के भी शामिल थे जबकि इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट का अपना पहला शतक मध्य प्रदेश के खिलाफ जड़ा था। इस दौरान उनके बल्ले से 136 रनों की धमाकेदार पारी निकली थी।
तीन दिनों में लगातार तीन शतक लगाकर गायकवाड़ ने दिखा दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अपने धमाकेदार प्रदर्शन के चलते वो टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे हैं बल्कि इस दरवाजे को तोड़कर एंट्री करने वाले हैं।