महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा करियर औसत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में गायकवाड़ ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ खेली गई पारी ने उन्हें इस एलीट लिस्ट में टॉप-3 तक पहुंचा दिया।
महाराष्ट्र की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीग मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा करियर औसत हासिल करने का बड़ा मुकाम छू लिया।
शनिवार (3 दिसंबर) को खेले गए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे और स्ट्राइक रेट 126.92 का रहा। गायकवाड़ की इस दमदार बल्लेबाजी की बदौलत महाराष्ट्र ने 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुंबई को इस मुकाबले में 128 रन से करारी शिकस्त दी।