Advertisement
Advertisement
Advertisement

रेयान हैरिस ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का किया बचाव

मेलबर्न, 25 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने एशेज सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनीधितत्व करने वाले तेज गेंदबाजों का न्यूजीलैंड के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले बचाव किया है। चोट के चलते

Advertisement
Ryan Harris backs Ashes pacers to come good agains
Ryan Harris backs Ashes pacers to come good agains ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2015 • 02:52 PM

मेलबर्न, 25 अक्टूबर | आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने एशेज सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनीधितत्व करने वाले तेज गेंदबाजों का न्यूजीलैंड के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले बचाव किया है। चोट के चलते समय से पहले संन्यास लेने वाले हैरिस का मानना है कि चयनकर्ता मिशेल जानसन, मिशेल स्र्टाक और जोश हेजलवुड को टीम में बनाए रखेंगे। 

हैरिस का मानना है कि चयनकर्ता पीटर सिडल और जेम्स पैटिनसन के नामों पर भी चर्चा कर सकते हैं।  आस्ट्रलिया को कीवी टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2015 • 02:52 PM

हैरिस ने कहा, " जो गेंदबाज एशेज में खेले थे वो आने वाली सीरीज में अच्छा प्र्दशन कर सकते हैं। हेजलवुड और स्र्टाक के साथ जो भी गेंदबाज टीम में हैं वो थोड़े अनियमीत जरूर हैं लेकिन मुझे नहीं लगता की चयनकर्ताओं को उन्हें बदलने की जरूरत है। हां, पीटर ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टैस्ट में जरूर अच्छा प्र्दशन किया था।" 

Trending

(आईएएनएस

Advertisement

TAGS
Advertisement