आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद कुछ खिलाड़ियों के घर में खुशियों का माहौल है जबकि कुछ के घर मायूसी छा चुकी है। मायूस क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) भी शामिल हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार आईपीएल नीलामी से खाली हाथ लौटना पड़ा।
आईपीएल 2021 की नीलामी में भी श्रीसंत को किसी भी फ्रेंचाईज़ी ने नहीं खरीदा था और इस बार मेगा ऑक्शन में भी यही कहानी देखने को मिली जहां नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में अपना नाम देखकर 39 वर्षीय श्रीसंत काफी खुश थे लेकिन एक बार फिर से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आईपीएल ऑक्शन में लगातार दो बार अनसोल्ड रहने के बाद भी श्रीसंत ने हार नहीं मानी है और 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने पहला रिएक्शन दिया है। श्रीसंत 2021 में अनसोल्ड रहने के बाद जिस तरह से लाइव आए थे इस बार भी वैसा ही हुआ। इस बार भी श्रीसंत का दिल भरा हुआ था लेकिन उनकी आंखों से सिर्फ आंसू नहीं निकले।