Dean Elgar warning South Africa players: बांग्लादेश के हाथों अपने घर पर ही वनडे सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है। साउथ अफ्रीका टीम ने दूसरा टेस्ट 332 रनों के बड़े अंतर से जीता और बांग्लादेशी टीम को करारी शिकस्त दी। गौर करने वाली बात ये है कि अफ्रीकी टीम कुछ बड़े नामों जैसे कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, रस्सी वैन डेर डूसन और एडेन मार्कराम के बगैर इस टेस्ट सीरीज को खेलने के लिए उतरी थी।
इन खिलाड़ियों ने देश को तरजीह देने के बजाए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का विकल्प चुना। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने उपरोक्त खिलाड़ियों को भारत नहीं जाने और देश के लिए खेलने के लिए कहा था। हालांकि, कोई भी खिलाड़ी रुका नहीं और सभी कैश-रिच लीग यानी आईपीएल में खेलने के लिए भारत चले गए।

