भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान नहीं संभालेंगे। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार, 16 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस चीज की घोषणा की। आपको बता दे कि राहुल का बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा है जो वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ खत्म हो गया था।
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, "टीम इंडिया (सीनियर मेन) के हेड कोच श्री राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच श्री विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच श्री पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच श्री टी. दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और इंटर-स्क्वॉड गेम और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों की देखरेख करेंगे।" राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में, भारत को भारत ए के कोचिंग स्टाफ द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं।
भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। इस वनडे सीरीज से दीपक चाहर ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं श्रेयस अय्यर जो टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर फोकस करने के लिए दूसरा और तीसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम की कप्तानी में खेलेगी।