India vs South Africa 2021-2022: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। वहां पर उन्हें तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा हमेशा से ही बड़ी चुनौती रहा है।
यही वज़ह है कि आज तक दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर भारतीय टीम कोई भी टेस्ट सीरीज जीत दर्ज नहीं कर पाई है। आज हम आपको बताएंगे वो तीन वज़़ह जिसके कारण भारतीय टीम के लिए इस बार भी यह दौरा काफी चुनौती भरा रहने वाला है।
#रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का ना होना
भारतीय टीम के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। बीते लंबे समय से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कामियाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रोहित ने इस साल कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने जमकर रन लौटे हैं। उन्होंने इस दौरान 21 पारी खेली है और दो शतक और चार अर्धशतक लगाते हुए कुल 906 रन बनाए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने 7 मैचो की 12 पारियो 16 विकेट चटकाए और बल्ले से भी 269 रनो का योगदान दिया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियां का टीम में ना होना टीम के लिए मु्श्किल खड़ी कर सकता है।