South Africa vs India: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से काफी खुश नज़र आ रहे है। मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 44 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए हैं। जिसके बाद दीप दासगुप्ता ने इस तेज गेंदबाज को इंडियन टीम की रेड बॉल क्रिकेट का सबसे बढ़िया गेंदबाज बताया है।
भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज से जब ये पूछा गया कि क्या शमी लाल बॉल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज है तो उन्होंने हां में सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा "हां, क्योंकि अगर मैं इंडियन और सेना कंडिशन दोनों को मैं दिमाग में रखूं तो मेरा ख्याल से हां।
उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में काफी हद तक दम नहीं है। क्योंकि उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज और टीम का बल्लेबाजी क्रम थोड़ा नाजुक दिखा रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजी क्रम से उनकी तुलना करते हुए कहा कि अगर हम तुलना करे इससे पहले जो सीरीज हमने देखी है, जो साउथ अफ्रीका टीम उसके आगे ये हल्का जरूर दिख रहा है।