एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच SA20 लीग के पहले मैच में 19 साल के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस विपक्षी टीम के ऊपर कहर बनकर टूटे। एमआई केपटाउन के लिए खेलते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने महफिल लूट ली और 70 रनों की नाबाद पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी में सूर्यकुमार यादव और पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलयर्स दोनों खिलाड़ियों की झलक देखने को मिली थी।
डेवाल्ड ब्रेविस बेखौफ अंदाज में मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के बरसा रहे थे। डेवाल्ड ब्रेविस ने 70 रनों की विस्फोटक पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े। इस नौजवान की पारी में वैसे तो कई शानदार स्ट्रोक थे लेकिन उनके बल्ले से एक ऐसा छक्का निकला जिसने सबकी निगाहें खींच लीं।
फेरिस्को एडम्स की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस घुठनों पर बैठे और सीधा छक्का जड़ दिया। डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से निकला ये छक्का केप टाउन के प्रतिष्ठित मैदान के ऊपर से लगभग तैर रहा था। डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा MI केपटाउन के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर 3 विकेट झटके।
It's not déjà vu, that's just @BrevisDewald
— SA20_League (@SA20_League) January 10, 2023
doing his thing.#Betway #SA20 @Betway_India #MICTvPR pic.twitter.com/9CLMusOoD6