SA20: जेम्स नीशम-एनरिक नॉर्खिया ने 19 रन देकर झटके 6 विकेट,कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंदा
जेम्स नीशम-एनरिक नॉर्खिया ने 19 रन देकर झटके 6 विकेट,कैपिटल्स ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से रौंदा
जेम्स नीशम (James Neesham) और एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) के बेहतरीन गेंदबाजी और फिलिप सॉल्ट (Philip Salt) के तूफानी अर्धशतक के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बुधवार (18 जनवरी) सेंचुरियन में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में जोहानसबर्ग सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। नीशम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 7 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। सॉल्ट ने 20 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। इसके अलावा विल जैक्स ने 16 गेंद में 34 रन बनाए।
Trending
इससे पहले सुपर किंग्स की टीम 15.4 ओवर में 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। एक समय स्कोर 2 विकेट पर 70 रन था, लेकिन अगले 52 रनों के अंदर पूरी टीम ढेर हो गई। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। टीम के 7 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
123/4 = 5
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) January 18, 2023
A comprehensive victory with a Bonus Point and we go of the #SA20 table #PCvJSK #RoarSaamMore pic.twitter.com/aHBm2YWkat
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
कैपिटल्स के लिए जेम्स नीशम ने 7 रन देकर 3 विकेट और नॉर्खिया ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दोनों ने 19 रन खर्च कर के आधी विरोधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा आदिल रशीद ने दो, वहीं ईथन बोश और मिगल प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट हासिल किया।