SA20 Players Auction Final Squads Of All Six Teams: साउथ अफ्रीका की नई टी-20 लीग SA20 के पहले सीजन की नीलामी सोमवार (19 सितंबर) को हुई और सभी छह टीमों ने अपनी पूरी टीम तैयार कर ली है। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस नीलामी में सबसे महंगे बिके, उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 4.13 करोड़ रुपये में खरीदा।
SA20 लीग की सभी छह टीमें इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियों की हैं। एमआई केप टाउन (रिलायंस), प्रिटोरिया कैपिटल्स (जेएसडब्ल्यू), पार्ल रॉयल्स (रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप), डरबन सुपर जायंट्स (आरपीजी-संजीव गोयनका), जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (इंडिया सीमेंट्स), और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (सन ग्रुप हैं) ।
स्टब्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की सहयोगी टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स ने रिली रूसौ को 3.9 करोड़ रुपये में में अपने साथ जोड़ा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने मार्को यान्सेन को 2.73 करोड़ रुपये में खरीदा।