Sachin A Billion Dreams' is not just about cricket, says Sachin Tendulkar ()
मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' सिर्फ क्रिकेट के बारे में ही नहीं है। दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा, "यह फिल्म सिर्फ मेरे क्रिकेट करियर को ही नहीं दिखाती, बल्कि इसमें कई अलग-अलग चीजें और हमने इन सभी चीजों को साथ में दिखाने की एक कोशिश की है।"
सचिन ने कहा, "जेम्स ने इस फिल्म में मेरे व्यक्तित्व के कई पहलुओं को दर्शाया है, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते।"
पीवीआर जुहू में अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर लांच पर पहुंचे सचिन ने कहा कि 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना उनके 24 वर्षीय लंबे करियर का सबसे यादगार पल है।