Sachin Tendulkar and Shane Warne confirm participa ()
मेलबर्न, 6 अक्टूबर | भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने अगले महीने अमेरिका में आयोजित होने वाले ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार खेला जाएगा, जिसमें तीन मैच होंगे। ये तीनों मैच न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में आयोजित होंगे।
इस टूर्नामेंट में रिकी पॉन्टिंग, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, जोंटी रोड्स और माइकल वॉन जैसे अपने समय के महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रसारित खबर के अनुसार, सात नवंबर को न्यूयार्क में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में तेंदुलकर और वॉर्न अपनी-अपनी टीमों के कप्तान होंगे।