Advertisement

सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने दी फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि

भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने भी फिलिप ह्यूज को आज श्रद्धांजलि अर्पित

Advertisement
Sachin with Phil Hughes
Sachin with Phil Hughes ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:46 AM

नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले ने भी फिलिप ह्यूज को आज श्रद्धांजलि अर्पित की । सचिन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'तुम्हारी कमी खलेगी ह्यूज। तुम्हारी सीखने की लगन और परफेक्ट बनने की चाह प्रभावित करती रहेगी। #फेयरवेलह्यूज।'

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:46 AM

अपने श्रद्धांजलि संदेश के साथ सचिन तेंदुलकर ने उस फोटो को भी पोस्ट किया जब ह्यूज से उनकी मुलाकात हुई थी। आज ऑस्ट्रेलिया में ह्यूज के गृहनगर मैक्सविले में तमाम क्रिकेट दिग्गजों व क्रिकेट फैंस के बीच ह्यूज का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Trending

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने ट्वीट करते हुए अपने श्रद्धांजलि संदेश में लिखा, 'फिलिप ह्यूज रेस्ट इन पीस...#63नॉटआउट। क्रिकेट को तुम्हारी कमी महसूस होगी।' गौरतलब है कि ह्यूज 2013 के आइपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे जिस दौरान उन्हें सचिन तेंदुलकर व अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के करीब आने का मौका मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement