VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस को लेकर भारतवासियों से की खास अपील,बोले इन चीजों का रखें ध्यान
नई दिल्ली, 18 मार्च | दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से बचने के लिए देशवासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सचिन ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "एक नागरिक के तौर
नई दिल्ली, 18 मार्च | दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से बचने के लिए देशवासियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सचिन ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोनावायरस (कोविड-19) को दूर रख सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें, ताकि हम सब सुरक्षित रहें।"
इससे पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता जाहिर की और देशवासियों को सतर्क रहने को कहा।
Trending
रोहित ने कहा, "पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरा विश्व इस समय ठहर-सा गया है, जो काफी बुरा है। हम आम राह पर वापस आएं उसके लिए जरूरी है कि हम सभी एक होकर इस बीमारी से लड़े और यह हम थोड़ा सतर्क और सावधान रहकर, अपने आस-पास की जानकरी रखकर कर सकते हैं।"
भारत में कोरोनावायरस के अब तक 147 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि तीन लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं।
As citizens, we have to act responsibly.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2020
We could follow simple steps to keep the Corona Virus at bay.
It is my request to everyone to follow basic guidelines to try our best to ensure we all stay safe. #IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA