Sachin Tendulkar, BCCI office-bearers to felicitate World Cup-winning U19 women's team. (Image Source: IANS)
क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारी बुधवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका में पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे।
रविवार को पोटचेफस्ट्रूम में शेफाली की टीम ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ-साथ शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर ढेर कर दिया था।
तेज गेंदबाज तीतस साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा अपनी लाइन और लेंथ में सटीक थीं और उन्हें पर्याप्त मदद मिली। उन्होंने दो-दो विकेट लिए। जबकि शेफाली, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने दबदबे वाली गेंदबाजी में एक-एक विकेट हासिल किया।