दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) की महानता किसी से छिपी नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम ना किया हो। 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई बैटिंग को कोई फैन नहीं भुला सकत वहीं उनके बल्ले से 132.3 kph की गेंद पर एक ऐसा शॉट निकला था जो उन्हें जीनियस बनाती है।
सचिन तेंदुलकर के बल्से से ये शॉट इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आया था। एंड्रयू कैडिक द्वारा फेंके जा रहे 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर सचिन अपनी बैटिंग पोजिशन से हल्का सा हिले और गेंद को छक्के के लिए स्टेडियम पार करा दिया। सचिन के बल्ले से निकला ये शॉट आप जितनी बार देंखेगे उतना आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी।
सचिन तेंदुलकर का ये शॉट तो कमाल का था ही लेकिन, इस शॉट पर कमेंटेटेर ने भी सबका ध्यान खींचा था। टोनी ग्रेग कमेंट्री कर रहे थे जब सचिन ने ये आइकोनिक सिक्स जड़ा था। उनके मुखे से उत्साह में निकले शब्द थे, 'सचिन ने गेंद को सीमारेखा के पार सिक्स के लिए भेज दिया है।'
