Arjun Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आज अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने पिता की तरह अर्जुन भी क्रिकेट की दुनिया में ही अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन अभी काफी युवा हैं और लगातार खुदको साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। अर्जुन के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं अर्जुन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।
बेटे अर्जुन की वजह से सचिन तेंदुलकर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था। यह वाक्या काफी पुराना है जिसे एक इंटरव्यू के दौरान खुद सचिन ने बताया था। सचिन अमिताभ बच्चन के साथ एक एड शूट कर रहे थे उस वक्त नन्हा अर्जुन भी उनके साथ ही था।
अर्जुन बिंदास अपने पिता की गोद में बैठकर संतरा खा रहा था। लेकिन, अचानक वो अपने पिता की गोद से उठा और अमिताभ बच्चन के कुर्ते में ही अपना हाथ पोछ लिया। अनजाने में की गई अर्जुन की इस हरकत के बाद सचिन बिग बी के सामने काफी शर्मिंदा हुए थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इसे बचपना समझकर भुला दिया था।
