केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर ने कर दिया ऐसा खास ऐलान Images (Twitter)
4 जुलाई। मैनचेस्टर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के तरफ से जहां कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से करिश्मा किया और 5 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने शानदार शतक जमाते हुए भारत को 8 विकेट से आसानी से जीत दिला दी। टी-20 इंटरनेशनल में केएल राहुल का यह दूसरा शतक है। केएल राहुल ने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
गौरतलब है कि केएल राहुल के दोनों टी-20 इंटरनेशनल शतक विदेशी धरती पर आए हैं। केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को चकित कर दिया। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी केएल राहुल की बल्लेबाजी देख खुद को ट्विट किए बिना नहीं रह सके।