लंदन, 27 जून (CNMSPORTS) : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने क्रिकेट जगत के बेहतरीन 11 खिलाड़ियों की अपनी सूची में भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। मैक्लम ने इन 11 खिलाड़ियों की टीम का कप्तान वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्डस को बनाया है।
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी की टीम में आस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न और मिशेल जॉनसन शामिल हैं। वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और क्रिस गेल को उन्होंने टीम में जगह दी है। न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट, भारत के सचिन तेंदुलकर तथा दक्षिण अफ्रीका के जेक्स कालिस का नाम टीम में शामिल है।
मैक्लम ने सलामी बल्लेबाज के रूप में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग के साथ गेल और सचिन को रखा है।