नई दिल्ली, 19 अगस्त (CRICKETNMORE)| दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि बेहतर परिणामों के लिए भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ब्राजील में जारी रियो ओलम्पिक में भले ही कुछ स्पर्धाओं के परिणाम उम्मीद के मुताबिक न रहे हों लेकिन देशवासियों को भारतीय एथलीटों का समर्थन करना चाहिए, ताकि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने पीवी सिंधू के लिए बेहद स्पेशल मैसेज, अनुष्का ने भी किया ट्वीट
यहां एक समारोह के दौरान सचिन ने संवाददाताओं से कहा, "इस वर्ष रियो ओलम्पिक में कुछ स्पर्धाओं में मिले परिणाम भले ही हमारी उम्मीद के मुताबिक न रहे हों, लेकिन अगर हमें भविष्य में भारतीय एथलीटों को अच्छा प्रदर्शन करते देखना है तो हमें उनका समर्थन देना होगा।"
इसके साथ ही सचिन ने इस वर्ष रियो ओलम्पिक में भारत की झोली में पहला पदक डालने वाली फ्रीस्टाइल महिला पहलवान साक्षी मलिक को बधाई भी दी। देखें तस्वीरें: रक्षाबंधन के दिन अपने बहनों से दूर हैं टीम इंडिया के ये सितारे