मेसन क्रेन ने चुनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
मेसन क्रेन ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इलेवन टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। मेसन क्रेन ने अपनी टीम का कप्तान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को बनाया है।
इंग्लैंड के 25 साल के गेंदबाज मेसन क्रेन (Mason Crane) ने कुछ वक्त पहले अपनी फेवरेट ऑल-टाइम इलेवन टीम का चुनाव किया था। इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट और 2 टी-20 खेलने वाले इस गेंदबाज ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा भरोसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जताया है। मेसन क्रेन की टीम में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इंडियन खिलाड़ियों पर भी मेसन क्रेन ने ठीकठाक भरोसा जताया है। मेसन क्रेन ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है।
मेसन क्रेन ने अपनी टीम में बतौर ओपनर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है। सचिन तेंदुलकर का साथ देने के लिए मेसन क्रेन ने इंग्लिश खिलाड़ी एलेस्टर कुक को चुना है। नंबर 3 और नंबर 4 पर मेसन क्रेन ने ब्रायन लारा और कुमार संगकारा को शामिल किया है। गौर करने वाली बात ये है कि उनकी टीम में 2 विकेटकीपर शामिल हैं।
Trending
कुमार संगकारा के अलावा मेसन क्रेन ने अपनी टीम में एडम गिलक्रिस्ट को भी शामिल किया है। भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले को भी मेसन क्रेन ने अपनी टीम में जगह दी है। अनिल कुंबले भारत के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। मेसन क्रेन ने अपनी टीम का कप्तान शेन वॉर्न को बनाया है।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो विदाई मैच के हकदार थे, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल
मेसन क्रेन की ऑलटाइम XI: एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा, कुमार संगकारा (श्रीलंका), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), एबी डीविलयर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न (कप्तान), अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्रा।
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now