भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार(5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले भारतीय अंडर-19 टीम को लगातार ही फैंस और भारतीय दिग्गजों से शुभकामनाएं मिल रही है। अब इसी लिस्ट में भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने अंडर-19 स्टार्स के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए काफी जरूरी मैसेज शेयर किया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारी ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी औऱ साथ ही ये भी बताया कि फाइनल में प्रेशर और लोगों की उम्मीदों से कैसे निपटा जा सकता है।
उन्होंने कहा, 'हमारी भारतीय U19 टीम के लिए, जो वेस्टइंडीज में विश्व कप खेल रही है, आपने बहुत अच्छा किया। आपने इतनी सारी चुनौतियों के बावजूद अद्भूत क्रिकेट खेला है। मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कोविड पॉजिटिव होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हासिल नहीं बना सके, लेकिन याद रहे चैंपियन केपास सब कुछ सबसे अच्छा नहीं होता, उनके पास जो भी है वो उससे सबसे अच्छा बनाते हैं। क्या यह वह क्षण नहीं है जिसका आप इंतजार कर रहे थे, ये समय वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करना समय हैं।'
You have the force of more than a Billion supporting you...
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2022
Do well and give it your best #TeamIndia!#U19CWC #INDvENG pic.twitter.com/eHUCZDOAY7