VIDEO: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय U19 टीम के लिए शेयर किया खास मैसेज, बताया फाइनल में कैसे हैंडल करना है प्रेशर
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार(5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले भारतीय अंडर-19 टीम को लगातार ही फैंस और भारतीय दिग्गजों से शुभकामनाएं मिल रही है। अब इसी लिस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार(5 फरवरी) को अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले भारतीय अंडर-19 टीम को लगातार ही फैंस और भारतीय दिग्गजों से शुभकामनाएं मिल रही है। अब इसी लिस्ट में भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने अंडर-19 स्टार्स के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए काफी जरूरी मैसेज शेयर किया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारी ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसके जरिए उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी औऱ साथ ही ये भी बताया कि फाइनल में प्रेशर और लोगों की उम्मीदों से कैसे निपटा जा सकता है।
Trending
उन्होंने कहा, 'हमारी भारतीय U19 टीम के लिए, जो वेस्टइंडीज में विश्व कप खेल रही है, आपने बहुत अच्छा किया। आपने इतनी सारी चुनौतियों के बावजूद अद्भूत क्रिकेट खेला है। मुझे पता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कोविड पॉजिटिव होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हासिल नहीं बना सके, लेकिन याद रहे चैंपियन केपास सब कुछ सबसे अच्छा नहीं होता, उनके पास जो भी है वो उससे सबसे अच्छा बनाते हैं। क्या यह वह क्षण नहीं है जिसका आप इंतजार कर रहे थे, ये समय वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करना समय हैं।'
You have the force of more than a Billion supporting you...
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2022
Do well and give it your best #TeamIndia!#U19CWC #INDvENG pic.twitter.com/eHUCZDOAY7
इस दिग्गज बल्लेबाज ने वीडियो में 2011 वर्ल्ड कप का अनुभव साक्षा करते हुए दबाव और उम्मीदों से निपटने के लिए खिलाड़ियों के साथ सुझाव भी शेयर किया है। उन्होंने कहा 'आपको ये सोचना है कि एक बिलियन लोग आपके साथ हैं, ये नहीं कि एक बिलियन लोग आपके सर के ऊपर बैठे हैं। क्योंकि जहां से प्रेशर आएगा आप वहीं को आगे बढ़ोगे।' उनके कहने का मतलब था कि अगर खिलाड़ी ये सोचकर मैदान पर उतरे कि हमारे देश के लोग हमारे साथ हैं, तो वो अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगा, लेकिन अगर खिलाड़ी एक बिलियन लोगों का प्रेशर अपने साथ लेकर जाएंगे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी बात पूरी करते हुए लास्ट में खिलाड़ियों को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था, वहीं इग्लैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर यहां तक पहुंची है। दोनों ही टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में ये फाइनल मैच काफी रोमांचक होने की पूरी संभावना है।