महान गंभीर के रिटायरमेंट के फैसले के बाद सचिन का दिल रोया, गौतम को दिया सबसे खास मैसेज
5 दिसंबर। साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच गुरुवार से...
5 दिसंबर। साल 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच गुरुवार से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाने वाला रणजी मुकाबला गम्भीर के शानदार क्रिकेट करियर का अंतिम मैच होगा।
भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेलने वाले गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। गंभीर ने लिखा, "जिंदगी में कड़े फैसले हमेशा भारी मन से लिए जाते हैं। भारी मन से मैं वह फैसला ले रहा हूं, जिसको लेने के ख्याल मात्र से ही मैं जिंदगी भर डरता रहा।"
Trending
आपको बता दें कि गंभीर के संन्यास लेने के बाद पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उनके कारनामें को याद कर रहा है तो वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी महान गौतम गंभीर को बधाई देने से पीछे नहीं रह रहे हैं।
सचिन ने गौतम गंभीर के लिए खास मैसेज किया और लिखा कि साल 2011 के वर्ल्ड कप को जीताने में आपने गंभीर भूमिका निभाई थी। नेपियर में आपके साथ बल्लेबाजी करना मेरे लिए स्पेशल था। रिटायरमेंट के बाद आप अपने परिवार और बच्चों के साथ हमेशा खुश रहें।
Congratulations @GautamGambhir on a glorious career. You were a special talent and had a Gambhir role in our win in the World Cup finals. Batting with you at Napier was extra special. Enjoy your second innings with family and friends! pic.twitter.com/dNpyNfbLe6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 5, 2018