सचिन तेंदुलकर ने 2 सितंबर को ट्विटर पर ‘वन वर्ड ट्वीट’ (One Word Tweet) किया Cricket। सचिन तेंदुलकर द्वारा किया गया ये 1 शब्द का ट्वीट जमकर वायरल हुआ और खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 65 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी कर दिया। वहीं टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने भी कुछ घंटे पहले वन वर्ड ट्वीट कर लिखा- 'Thalaivar'।
आईसीसी ने भी वन वर्ड ट्वीट में क्रिकेट ही लिखा। ट्विटर पर चल रहे वन वर्ड ट्वीट ट्रेंड को लेकर फैंस के मन में तमाम सवाल हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से लेकर राष्ट्रपति जो बिडेन, स्टारबक्स, गूगल मैप्स और डब्ल्यूडब्ल्यूई ने भी वन वर्ड ट्वीट किया है। ये सवाल पूछा जा रहा है कि ये ट्रेंड आखिर कैसे चल पड़ा?
cricket
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2022
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस ट्रेंड की शुरुआत अमेरिका से हुई है। अमेरिकी ट्रेन सर्विस से जुड़ी कंपनी एमट्रैक के एक ट्वीट से हुई थी। एमट्रैक ने 2 सितंबर साढ़े 12 बजे पहली बार एक शब्द ट्वीट किया जिसमें लिखा था ‘ट्रेन’। इस ट्वीट के कुछ देर के बाद इस तरह के ट्वीट् की बाढ़ आ गई।

