Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी बल्लेबाजी देख सचिन हुए खफा, दे दी ऐसी सलाह

24 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही भारत को 11 रनों से जीत मिली लेकिन जिस तरह से अफागनिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की हवा निकाली थी वो हैरान करने वाला रहा था। खासकर धोनी ने 52 गेंद पर

Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी बल्लेबाजी देख सचिन हुए खफा, दे दी ऐसी सलाह Images
अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी बल्लेबाजी देख सचिन हुए खफा, दे दी ऐसी सलाह Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 24, 2019 • 03:25 PM

24 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही भारत को 11 रनों से जीत मिली लेकिन जिस तरह से अफागनिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की हवा निकाली थी वो हैरान करने वाला रहा था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 24, 2019 • 03:25 PM

खासकर धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन की धीमी पारी चौंकाते हुए खेली थी। हालांकि गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन धोनी की बल्लेबाजी ने हर किसी को निराश किया था।

Trending

ऐसे में भारत के दिग्गज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में बात की है और कहा है कि धोनी को अपनी बल्लेबाजी में सकारात्मक सोच लानी होगी।

तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पता है कि धोनी एक महान खिलाड़ी है और अफगानिस्तान के गेंदबाज बेजोड़ थे लेकिन इस मैच में धोनी सिंगल लेने में भी संघर्ष कर रहे थे।

सचिन ने ये भी कहा कि केदार - धोनी ने अहम साझेदारी जरूर की लेकिन पार्टनरशिप के दौरान दोनों काफी धीमी बल्लेबाजी की है। सचिन इस बात को लेकर हैरान है कि भारतीय टीम 34 ओवर तक केवल 119 रन ही बना पाई थी।

Advertisement

Advertisement