Srilanka Vs Pakistan ()
करांची/नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वन डे मैचों में पाकिस्तान के प्रमुख आफ स्पिनर सईद अजमल नहीं खेल पाएंगे। अजमल को अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए ब्रिस्बेन जाना है।
सईद 23 अगस्त को कोलंबो से ब्रिस्बेन रवाना होंगे और अगले दिन उनकी जांच होनी है। इस बीच संभव है कि पाकिस्तानी सुपर लीग दिसम्बर–जनवरी में शुरू नहीं हो पाये जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने परिकल्पना की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द