रिद्धिमान साहा के लिए कोहली ने उठा लिया ऐसा कदम, धोनी के बारे में भी नहीं सोचा ()
कोलकाता, 3 अक्टूबर | विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भारतीय टेस्ट टीम के लिए रहस्य बताते हुए कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वह इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। साहा ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली थीं और अहम समय पर महत्पूर्ण साझेदारियां करते हुए टीम को मुश्किल समय से निकाला था।