इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ हो गया है। हेडिंग्ले के लीड्स मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम ने साईं सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका दिया है। सुदर्शन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए हैं।
सुदर्शन, जो पहले ही मेन इन ब्लू के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं, को उनकी कैप किसी और ने नहीं बल्कि अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दी। मज़ेदार बात ये है कि सुदर्शन उसी नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे जिस नंबर पुजारा भारत के लिए खेलते थे। इस खास पल में सुदर्शन और उनके नए साथियों ने उन्हें घेरा और पुजारा ने उन्हें हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट से पहले उनकी कैप दी।
सुदर्शन के अलावा इस मैच में करुण नायर को भी टीम में जगह दी गई जिसका मतलब ये है कि क्रिकेट ने एक बार फिर से उन्हें मौका दिया है। इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले घंटे में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 ओवर में 44 रन बना लिए हैं और वो चाहेंगे कि इस अच्छी शुरुआत को आगे भी जारी रखें।
Sai Sudharsan finds himself in elite company! #ENGvsIND #INDvENG #ViratKohli #SaiSudharsan #RahulDravid #ViratKohli pic.twitter.com/FM75DNL3Db
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 20, 2025