आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 51वां मुकाबला शुक्रवार, 2 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) के पास MI के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप छीन कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 11 मैचों में 475 रन बनाते हुए टूर्नामेंट का ऑरेंज कैप अपने सिर सजाया है, लेकिन अब साईं सुदर्शन SKY के सिर सजा ऑरेंज कैप छीन कर अपने सिर पर सजा सकते हैं।
आपको बता दें कि ऐसा करने के लिए साईं को सिर्फ और सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 रन बनाने होंगे। ऐसा करते ही साईं के नाम आईपीएल 2025 में 476 रन हो जाएंगे और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन प्राप्त कर लेंगे। फिलहाल वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।