PAK vs NZ 1st T20: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) के लिए बीता समय कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में भारत में 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस वजह से बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी गंवानी पड़ी। अभी भी बाबर की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है और अब उन्हें कप्तानी के बाद टी20 फॉर्मेट में अपनी सलामी बल्लेबाज़ी को भी छोड़ना पड़ सकता है।
जी हां, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 12 जनवरी यानी शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है जिसमें पाकिस्तान की एक नई सलामी जोड़ी पारी की शुरुआती करती नजर आ सकती है। बाबर आज़म अपनी ओपनिंग पॉजिशन को खो सकते हैं, वहीं उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज सईम अयूब उपकप्तान मोहम्मद रिज़वान के साथ ये जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं।
Pakistan set to demote Babar Azam in T20I batting order! #CricketTwitter #Pakistan #ShaheenAfridi #BabarAzam pic.twitter.com/KedniQgRc3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 10, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी खेमे से एक वीडियो सामने आया था जिसमें सईम और रिज़वान नई गेंद का सामना कर रहे थे। वहीं बाबर आज़म और फखर ज़मान दूसरे नेट्स में स्पिनरों को खेलते नजर आए। बीते समय में टी20 फॉर्मेट में बाबर आज़म को धीमे स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए काफी ट्रोल किया गया है ऐसे में अब नई मैनेजमेंट के आने के बाद बदलाव होने तय हैं।