आदित्य वर्मा ()
कोलकाता, 10 मई (Cricketnmore): गोवा क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष शेखर साल्कर और बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने मंगलवार को शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चुनावों से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर उनकी कड़ी आलोचना की है।
मनोहर ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीते साल अक्टूबर में दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। मनोहर ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट परिषद में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
साल्कर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए मनोहर ने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया है। इसका लोढ़ा समिति या किसी और चीज से कोई लेना देना नहीं है। वह इस मामले में काफी चालाक हैं।"