जब से जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में वो जादुई स्पैल फेंका है, तब से क्रिकेट जगत में एक बड़ी बहस छिड़ गई है। सभी के मन में बस एक ही सवाल रहा है। क्या बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज हैं? नासिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज, जिन्होंने अपने खेल के दिनों में कुछ सबसे घातक गेंदबाजों के खिलाफ खेला, उनके मन में कोई शक नहीं है कि इस समय बुमराह दुनिया के बेस्ट ऑल फॉर्मट गेंदबाज़ हैं।
हुसैन ने ओवल में पहले वनडे के दौरान कमेंट्री पर कहा था, “बुमराह को विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज कहा जा सकता है। उनको चुनौती देने वाले कौन होंगे? हो सकता है कि ट्रेंट बोल्ट, शाहीन शाह अफरीदी, जोफ्रा आर्चर अगर वो फिट हों। लेकिन अभी, वो सबसे अच्छा है। सचिन ने भी नासिर हुसैन के बयान से सहमति जताई और बुमराह को ऑल फॉर्मैट बेस्ट गेंदबाज़ बताया लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तान के बदनाम सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट इस बात से चिढ़े हुए मालूम होते हैं।
बट्ट का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज अच्छा है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ करार देना थोड़ा दूर की कौड़ी होगी। बट्ट की मानें तो उनके साथी देशवासी शाहीन शाह अफरीदी अपेक्षाकृत अनुभवहीन होने के बावजूद बुमराह से कम नहीं हैं और उन्हें भी बेस्ट कहा जा सकता है।