'पाकिस्तान की बैटिंग के हालात बुरे हैं, बल्लेबाज़ों से हसरंगा भी पिक नहीं हो रहा'
सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर काबिलियत रखता है, लेकिन वह प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। वह अब तक हसरंगा को भी पिक नहीं कर पा रहे हैं।
एशिया कप के फाइनल से पहले सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान की बैटिंग लंकाई गेंदबाज़ों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पाकिस्तान महज़ 121 रन ही बना सका था। टूर्नामेंट के फाइनल से पहले अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम की बैटिंग को लेकर चिंता जताई है। सलमान बट का मानना है कि बल्लेबाज़ उन गेंदबाज़ों को ही पिक नहीं कर पा रहे जिन्हें उन्होंने कई बार खेला है।
पूर्व बल्लेबाज़ ने पाकटीवी के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान की बैटिंग को लेकर चिंता जताई और कड़े शब्दों में खिलाड़ियों को निंदा भी की। वह बोले, 'पाकिस्तानी की बैटिंग के हालात इतने बुरे हैं कि जिन गेंदबाज़ों को वो कई बार खेल चुके हैं, उन्हें ही पिक नहीं कर पा रहे। वह अब तक हसरंगा को ही नहीं खेल पा रहे। हमारे लड़के गुगली ही नहीं समझ पाते।'
Trending
सलमान बट ने मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर तंज करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'हम स्पिनर्स को आसमान में मारकर आउट हो रहे हैं। टीम का मिडिल ऑर्डर अब तक इंप्रेस नहीं कर सका है और लंबे समय से यह क्रिकेट खेल रहे हैं। मिडिल ऑर्डर को खुद से सवाल करना चाहिए कि हम पावरहिटर्स है, लेकिन शादाब और नवाज़ को ऊपर भेज दिया जाता है, तो हम बेहतर है या वो?'
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी की तारीफ भी की। सलमान का मानना है कि भगवान ने बल्लेबाज़ों को काबिलियत दी है, लेकिन वह मैदान पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इसी की वज़ह से प्रेशर पड़ रहा है। यही कारण भी है कि बाबर आज़म और रिज़वान ऊपर धीमा क्रिकेट खेलते हैं। सलमान बट का कहना है कि पाकिस्तान को नंबर-4 पर एक संपूर्ण बल्लेबाज़ की जरूरत है जो कि टीम के लिए क्रिकेटिंग शॉट खेलकर बड़े रन बना सके। इसके लिए उन्होंने शान मसूद का नाम सामने रखा है।