Salman Butt says MS Dhoni had more tantics than Eoin Morgan (Image Source: Google)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट्ट आजकल लगातार अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से क्रिकेट जगत में हो रही घटनाओं के ऊपर और कई बार अतीत के किस्सों पर भी अपना बयान देते आ रहे हैं। इसी बीच बट्ट ने दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे भारत के महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान इयोन मोर्गन की तुलना की है।
बट्ट ने कहा कि धोनी मैदान पर जो चालाकियां दिखाते थे और जैसे मैदान पर सभी चीजें चलाते थे वह काबिले तारीफ थी।
आगे उन्होंने बात करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस, इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान इयोन मोर्गन और महेंद्र सिंह धोनी की तुलना की है।