Pakistan vs South Africa 2nd ODI: गुरुवार, 06 नवंबर को इक़बाल स्टेडियम, फैसलाबाद में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और शुरुआती ओवरों में ही फखर जमान, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान पवेलियन लौट गए। लेकिन एक छोर पर टिके सैम अयूब ने जिम्मेदारी संभालते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके बाद सलमान आगा और मोहम्मद नवाज़ ने पारी को सँभालते हुए टीम को 269 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत किसी भी तरह अच्छी नहीं रही। ओपनर फखर जमान सिर्फ 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद टीम को दो और बड़े झटके लगे बाबर आज़म 11 रन और मोहम्मद रिज़वान 4 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। शुरुआती तीन विकेट महज़ 22 रन के भीतर गिरने के बाद पाकिस्तान मुश्किल में नज़र आ रही थी।
ऐसे में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने एक छोर से पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 66 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। सैम अयूब को शानदार साथ मिला सलमान आगा का, जिन्होंने बेहद जिम्मेदारी भरी पारी खेली। सलमान ने 106 गेंदों में 69 रन बनाए और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रन की अहम साझेदारी की।