सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ केनबरा ओवर में खेले जा रहे बिग बैश लीग 2021-22 के 24वें मुकाबले में 35 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली। बिलिंग्स ने इस दौरान 10 चौके और 2 छक्के जड़े।
अपनी इस पारी के दौरान बिलिंग्स ने एक शानदार छक्का जड़ा, जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। पारी के 13वें ओवर में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने स्लॉट गेंद डाली, जिसपर बिलिंग्स ने स्लॉग स्विप खेलकर गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया। इस छक्के के साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
बिलिंग्स के इस अर्धशतक के दम पर सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 34 रनों से मात दी।
'WOWWW'! What a way to bring up your second half century of #BBL11
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021
Sam Billings with a BKT Golden Moment on the roof! pic.twitter.com/CdeXdSjXe2