इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) ने सर्रे के लिए खेलते हुए गुरुवार (18 जुलाई) को हैम्पशायर के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2024 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। टी-20 फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ते हुए कुरेन ने अकेले दम पर सर्रे की टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही सर्रे की टीम ने क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्रे के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुरेन ने 58 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। जब कुरेन बल्लेबाजी करने आए तब सर्रे का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन था।
कुरेन ने डोमिनिक सिबली (27 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रन और रोरी बर्न्स (21 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। कुरेन एक छोर से अकेले रन बनाते रहे और टीम को आसानी से जीत दिला दी। कुरेन ने पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक का पूरा किया औऱ टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
Home quarter-final CONFIRMED as Sam Curran brings up his maiden T20 century with a HUGE SIX into the Bedser Stand!!!!
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 18, 2024
Surrey beat Hampshire Hawks by wickets at The Kia Oval!!!!
| #SurreyCricket pic.twitter.com/WIHhLEg7PX