Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराया

शमीउल्लाह शेनवारी के शानदार 96 रनों की बदौलत बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में पहली जीत

Advertisement
Samiullah Shenwari
Samiullah Shenwari ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2015 • 06:38 AM

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । शमीउल्लाह शेनवारी के शानदार 96 रनों की बदौलत बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 210 रन बनाये और जीत के लिए अफगानिस्तान को 211 रन का लक्ष्य दिया। एक समय 97 रनों पर सात विकेट खोकर लगभग हार के मुहाने पर खड़ी अफगानिस्तीनी टीम के लिए शेनवारी ने जबर्दस्त संघर्ष का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2015 • 06:38 AM

शेनवारी ने 147 गेंदो पर बनाये गये अपने 96 रनों की पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाये। शेनवारी 9वें विकेट के रुप में 192 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद हमीद हसन (15) और शपूर जरडान (12) 49.3 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिला दी।

Trending

स्काटलैंड की तरफ से आर.डी,ब्रींगटन ने 4 व डवे और इवेन्स ने 2-2 विकेट लिये, जबकि हक को 1 विकेय मिला। इसे पहले इससे पहले शापूर जादरान (38 रन पर चार विकेट) तथा दौलत जादरान (29 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 210 रनों पर समेट दिया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और स्कॉटलैंड की पूरी टीम को निर्धारित 50 ओवर में 210 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शापूर और दौलत के अलावा हामिद हसन, मोहम्मद नबी और गुल्बदिन नाईब को एक-एक सफलता मिली। स्कॉटलैंड की टीम ने एक समय 144 रनों पर आठ विकेट गंवा दिया था लेकिन माजिद हक (31) और एलस्डेयर इवांस (28) ने नौंवे विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम को 200 के पार पहुंचाया। इनके अलावा मैट मैशन (31), काइल कोइटजर (25) और रिची बेरिन्गटन (25) ने उपयोगी पारियां खेली।

Advertisement

TAGS
Advertisement