मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 16वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, इस मैच में हार के साथ ही कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। इस मैच में टॉस जीतकर यूनिकॉर्न्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिकॉर्न्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। हालांकि, एक समय यूनिकॉर्न्स के लिए 100 के आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था क्योंकि उन्होंने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 33 के स्कोर पर गंवा दिए थे और ये ऐसा समय था जब लग रहा था कि मैच यूनिकॉर्न्स के हाथों से निकल सकता है लेकिन तभी हस्सान खान और कप्तान कोरी एंडरसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
हस्सान ने आउट होने से पहले 35 गेंदों में 44 रन बनाए जबकि कप्तान कोरी एंडरसन 37 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की पारियों के चलते यूनिकॉर्न्स ने स्कोरबोर्ड पर 148 रनों का सम्मानजनक स्कोर लगा दिया। वहीं, एमआई के लिए गेंदबाजी में नोस्थुस केन्जिगे और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।