Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2024: सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी

मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 16वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूनिकॉर्न्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Advertisement
MLC 2024: सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसर
MLC 2024: सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 19, 2024 • 11:55 AM

मेजर लीग क्रिकेट 2024 के 16वें मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को 3 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं, इस मैच में हार के साथ ही कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। इस मैच में टॉस जीतकर यूनिकॉर्न्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 19, 2024 • 11:55 AM

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिकॉर्न्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। हालांकि, एक समय यूनिकॉर्न्स के लिए 100 के आंकड़े तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था क्योंकि उन्होंने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 33 के स्कोर पर गंवा दिए थे और ये ऐसा समय था जब लग रहा था कि मैच यूनिकॉर्न्स के हाथों से निकल सकता है लेकिन तभी हस्सान खान और कप्तान कोरी एंडरसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

Trending

हस्सान ने आउट होने से पहले 35 गेंदों में 44 रन बनाए जबकि कप्तान कोरी एंडरसन 37 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की पारियों के चलते यूनिकॉर्न्स ने स्कोरबोर्ड पर 148 रनों का सम्मानजनक स्कोर लगा दिया। वहीं, एमआई के लिए गेंदबाजी में नोस्थुस केन्जिगे और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर रुबेन क्लिंटन दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। जब तक ये दोनों खेल रहे थे तब तक ऐसा लग रहा था कि एमआई ये मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन ब्रेविस (56) के आउट होने के बाद एमआई की टीम लड़खड़ा गई और 20वें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते 7 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। ब्रेविस के अलावा पूरन ने भी 30 गेंदों में 26 रनों की धीमी पारी खेली। ये मैच यूनिकॉर्न्स ने 3 रन से जीत लिया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो दूसरी टीम भी बन गए जबकि कीरोन पोलार्ड की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

Advertisement

TAGS
Advertisement