आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188/5 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम भी 20 ओवर में 188/5 तक ही पहुंच सकी। सुपर ओवर में दिल्ली ने 11 रन का लक्ष्य 4 गेंदों में हासिल कर लिया और ये मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में वैसे तो कई रिकॉर्ड भी बने लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। इस मैच की पहली पारी के 20वें ओवर में संदीप ने 11 गेंदों का ओवर डाला और अंत में उनका ये ओवर ही राजस्थान की हार का कारण भी बना क्योंकि उन्होंने इस ओवर में 4 वाइड और एक नो बॉल समेत 19 रन लुटाए।
संदीप आईपीएल में इतना लंबा ओवर डालने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। संदीप, जिन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में किफायती गेंदबाजी की थी, ने पारी के अंतिम ओवर में सबकुछ गलत कर दिया। अनुभवी तेज गेंदबाज ने चार वाइड और एक नो बॉल डाली, जिसका दिल्ली के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने भरपूर फायदा उठाया। इस ओवर ने न केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए लक्ष्य को बड़ा कर दिया बल्कि संदीप का नाम भी एक बदनाम सूची में शामिल कर दिया।
Sandeep Sharma bowled the joint longest over of IPL History!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 16, 2025
Live #DCvRR Scores @ https://t.co/GmGgsIs0cH pic.twitter.com/pXSNr1iVT1