VIDEO: धोनी पर भारी पड़ा पटियाले का संदीप, नहीं लगने दिया आखिरी बॉल पर छक्का
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में संदीप शर्मा अनसोल्ड रहे थे लेकिन बाद में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और अब वो अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।
आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराकर दो और महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन जोस बटलर ने धोनी के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजस्थान की टीम ने बटलर के अर्द्धशतक के दम पर 20 ओवर में 175 रन बनाए और सीएसके के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।
इसके बाद सीएसके की टीम ने भी अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में मूमेंटम गंवा दिया लेकिन रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ने आखिरी ओवरों में लड़ाई जारी रखी और जब बात आखिरी ओवर तक पहुंची तो सीएसके को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी और सामने गेंदबाज थे संदीप शर्मा। ये वही संदीप शर्मा थे जो मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और इस आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों में तो उनके हाथ-पांव फूल चुके थे।
Trending
धोनी ने पहली तीन गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 14 रन बटोर लिए थे और ऐसा लग रहा था कि उनके सामने संदीप शर्मा कहां टिक पाएंगे लेकिन संदीप शर्मा ना सिर्फ धोनी के सांमने टिके बल्कि ऐसा टिके कि अपनी टीम को मैच जितवा गए। जी हां, आखिरी तीन गेंदों पर संदीप ने ऐसी यॉर्कर्स लगाई जिसके सामने जडेजा और धोनी कुछ ना कर सके और इस तरह राजस्थान ने 3 रन से ये मैच जीत लिया।
Today match is very Crucial but #SandeepSharma yorker is good.
— Sharad Singh (@SharadSing92765) April 12, 2023
But if #MSDhoni on the crize then most Dangerous batsman in world cricket. Congratulations Dhoni as Captian #200IPLmatch
And Congratulations #RRvsCSK
But mahi maar rha hai#CSKvsRR #Dhoni #Thala #Jadeja #IPL2023 pic.twitter.com/OLjg44y973
Also Read: IPL T20 Points Table
पटियाला के संदीप शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड देखेंगे तो आप पाएंगे कि वो जसप्रीत बुमराह से भी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी को उतनी महत्ता नहीं दी जाती है लेकिन आज एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया कि वो आईपीएल के कितने महान गेंदबाज हैं। संदीप ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन जब उन्हें मौका मिल गया तो उन्होंने इस मौके पर चौका भी लगाकर अपने चाहने वालों की गिनती को और बढ़ा लिया।