IPL 2023: मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं जिस वजह से वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। MI ने बुमराह की गैरमौजूदगी में संदीप वॉरियर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
संदीप वॉरियर भारतीय टीम में भी खेल चुके हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। हालांकि वह इस मैच में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके थे। वॉरियर ने 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 217 विकेट और लिस्ट ए के 69 मैचों में कुल 83 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा भी रह चुके हैं। कैश रिच लीग में वॉरियर ने 5 मैचों में कुल 2 विकेट अपने नाम किये हैं।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस को झाई रिचर्डसन के रूप में भी एक बड़ा झटका लगा है। रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल से पहले बिग बैश लीग के दौरान रिचर्डसन चोटिल हो गए जिस वजह से वह अब इस आईपीएल सीजन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।