Advertisement

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने संगकारा

श्रीलंका के वरिष्ठ बल्लेबाज कुमार संगकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष

Advertisement
sangakara
sangakara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:39 AM

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 16 Dec 2014 16:44:08

कोलंबो/नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । श्रीलंका के वरिष्ठ बल्लेबाज कुमार संगकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान आज यहां छठा रन लेते ही यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2005 में 2833 रन बनाये। वर्ष 2014 में अपना 47वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे संगकारा ने इस साल टेस्ट मैचों में 1486 रन बनाये।

पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ने तक वनडे में उनके नाम पर 1229 रन दर्ज हो चुके थे। इसके अलावा उन्होंने आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 119 रन बनाये। संगकारा पहले ही अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और यह उनका अपनी सरजमीं पर आखिरी वनडे माना जा रहा है। इस साल संगकारा के अलावा श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने भी इस मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2551 रन बना लिये थे। उनके बाद भारत के विराट कोहली (2043) का नंबर आता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:39 AM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement