Kumar Sangakkara (IANS)
कोलंबो, 1 जुलाई | श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को विशेष जांच समिति ने पूर्व खेल मंत्री द्वारा दिए गए 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के बयान को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
डेली मेल डॉट एलके की रिपोर्ट के मुताबिक, संगाकारा को विशेष समिति ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस वर्ल्डकप में संगाकारा टीम के कप्तान थे। इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर उपुल थरंगा से भी समिति ने मंगलवार को पूछताछ की है।
न्यूजफस्र्ट डॉट एलके की रिपोर्ट के मुताबिक, थरंगा विशेष जांच समिति के सामने पेश हुए।