Punjab Kings को लगा झटका, कप्तान शिखर धवन इतने मैचों से हो गए हैं बाहर (Shikhar Dhawan)
IPL 2024 के बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक बड़ा झटका है। दरअसल, PBKS के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट के कई मुकाबले मिस करने वाले हैं। पंजाब किंग्स टीम के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने शिखर धवन से जुड़ी ये बड़ी जानकारी साझा की है।
7 से 10 दिनों के लिए बाहर हो गए हैं शिखर धवन
संजय बांगर ने शिखर धवन की इंजरी पर बात करते हुए ये खुलासा किया है कि शिखर के कंधे पर चोट लगी है जिस वजह से वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि शिखर धवन अपनी चोट के कारण 7 से 10 दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।