IPL 2024 में बीते शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि पंजाब किंग्स को जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) लीड करेंगे। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, जब टॉस के लिए दोनों टीमों के कैप्टन मैदान पर आए तब वहां PBKS के कप्तान के तौर पर सैम करन मौजूद थे। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिरकार बीच टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स का उपकप्तान कैसे बदल गया।
अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि जितेश शर्मा भले ही टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कैप्टन फोटोशूट में पंजाब किंग्स की रिप्रेजेंट करते दिखे थे, लेकिन सच तो ये है कि वो पंजाब किंग्स के उपकप्तान भी नहीं हैं।
जी हां, पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने खुद इसका खुलासा किया है। इस पर बात करते हुए संजय बांगर बोले, 'जितेश शर्मा टीम के उपकप्तान नहीं थे। फैंस को लगा कि वह उपकप्तान हैं। क्योंकि वह टूर्नामेंट के शुरुआत में कप्तानों के सेमिनार में गए थे। हालांकि सैम करन ही हमेशा से टीम के उपकप्तान थे। उन्होंने पिछले साल भी टीम की कप्तानी की थी।'