भारतीय क्रिकेट फैंस और पूरा भारत ये कभी नहीं भूल सकता कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक-एक करके कैसे आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां अपनी झोली में दी और पूरे देश को झूमने का मौका दिया। इसकी शुरुआत हुई थी 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से जब एक लंबे बालों वाले खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाया गया और उस खिलाड़ी ने पहले संस्करण में चैंपियन बनकर यह दिखा दिया कि क्रिकेट वर्ल्ड में एक नए युग की शुरुआत हो रही है।
इसी बीच भारत के पूर्व सेलेक्टर संजय जगदाले ने उस समय को याद किया जब धोनी को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने पहली पारी भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी टी-20 वर्ल्ड कप में ही उठाई।
संजय ने न्यूज18.कॉम से बात करते हुए धोनी के बारे में कहा," वो बहुत शांत और खेल के हालात, विपक्षी टीम और अन्य चीजों को अच्छी तरीके से पढ़ते हैं, खासकर टी-20 में। मैं 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप को कभी नहीं भूलूंगा। मैं तब लंदन में था और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्टर था। हमने एक नई टीम बनाई जिसका कप्तान धोनी का बनाया गया।"